गाधीधाम [रमेश पेंटर] सिरोही जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित वराडा गांव में हर वर्ष की भंती इस साल भी वैशाख सुद 6,दिनांक 9 मई 2011 को बडी धूमधाम से श्री वराडा हनुमानजी का भव्य मेला आयोजित किया जा रहा है। जहां आसपास वराडा,देलदर,मंडवारिया,बरलूट,जावाल,भूतगांव,मनोरा,सतापुरा,सवणा व कई गावों के हजारों लोग भाग लेंगे।

ग्रामीण क्षैत्रो में मेले की परम्परा सदियों से जुडी हुई है जहां मेले मे आकर खरीददारी कर मेले का आनन्द लेते है।मंदिर कमेटी व्यवस्थापक गोवर्धन रावल ने बताया की इस साल यह मेला सवणा जालोर निवासी श्री शान्तिलाल पुत्र हकमाजी माली की और से श्री 1008 श्री कृपारामजी महाराज की सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है,मेले को लेकर प्रचार के लिए जगह जगह बैनर होल्डींग लगाए गये है,

मंदिर को पुरा रोशनी से सजाया गया एवं छाया पानी की पूरी व्यवस्था पुर्ण हो चुकी है,कमेटी के पुनमाराम सुथार व छोगाराम ने बताया की मेले के दिन सुबह भगवान की आरती होगी बाद में भव्य शोभायात्रा निकलेगी,जिसमें हाथी घोडा बैंडबाजा व विभिन्न झांकियों से सजधज कर यह वरघोडा मंदिर से प्रारम्भ होकर गांव के मुख्य मार्ग बस स्टेण्ड मैन बाजार सुथारगली जैन गली पुरोहितों का वास व अन्य गलीयों से होकर वापस मंदिर आकर विसर्जित होगी,उसके बाद प्रसादी बाटी जायेगी ।मेले मेंआयोजक की और से फले चुन्दडी की व्यवस्था की गई है जहां दर्शनार्थी अपना भोजन ग्रहन करेंगे।विश्व प्रसिद्व संत कृपारामजी महाराज की अमृतवाणी को सुनने के लिऐं भव्य संत्सग कार्यक्रम रखा गया है,वराडा सिरोही जालोर मार्ग पर स्थित है जहां आने जाने के लिए टेक्सी बस सुविधा उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें